पिलखुवा: अवैध प्लाटिंग को जेसीबी ने मिट्टी में मिलाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ पिलखुवा विकास क्षेत्र में अभियान चलाया और इस दौरान एचपीडीए ने ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए की जेसीबी ने अवैध निर्माण को मिट्टी में मिला दिया।
पिलखुवा विकास क्षेत्र में राजेंद्र कुमार, हाजी इदरीश द्वारा 2600 वर्ग मीटर में खेड़ा पिलखुवा में की गई अवैध प्लॉटिंग, अजय कुमार और अमित कुमार द्वारा 7500 वर्ग मीटर में अचपलगढ़ी पिलखुवा में की गई अवैध प्लॉटिंग, सीताराम सैनी, इलियास व आबिद द्वारा 4,000 वर्ग मीटर में खैरपुर दहपा रोड अचपलगढ़ी पिलखुवा में की गई अवैध प्लाटिंग तथा प्रेमपाल ठाकुर द्वारा गांव खैरपुर में 6000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता सुभाष चंद्र चौबे, राकेश सिंह तोमर प्राधिकरण के अधिकारी व पिलखुवा पुलिस मौजूद रही। एचटीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अवैध प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
https://ehapurnews.com/illegal-construction-creates-problems/
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586