
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका प्रदेश में कंप्यूटरीकृत बिल व ऑनलाइन टैक्स जमा करने वाली पहली नगर पालिका बन गई है। बुधवार को पहले दिन 31 हजार 987 रुपए भवन एवं जलकर टैक्स जमा हुआ। चेयरमैन विभु बंसल ने बताया कि वर्तमान में पालिका अंतर्गत भवन एवं जलकर के करीब 22 हजार उपभोक्ता है। उपभोक्ता अब हर घर बैठे ऑनलाइन भवन एवं जलकर टैक्स जमा कर सकते हैं। लोग को अब कंप्यूटरीकृत बिल एवं टैक्स जमा करने की रसीद मिलेगी जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586