पिलखुवा नगर पालिका को नहीं मिला बंदर पकड़ने वाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा को खोजे से भी बंदर पकड़ने वाला नहीं मिला है, अब परिषद ने दोबारा इश्तहरा देकर बंदर पकड़ने वालों को न्यौता दिया है।
बंदर पकड़ने वाले को आमंत्रित करने के लिए परिषद ने 20 जून-2023 को एक इश्तहार जारी किया, जो अगले दिन समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ, परंतु कोई भी ठेकेदार बंदर पकड़ने का ठेका लेने को तैयार नहीं हुआ। अब परिषद ने अखबारों में पुनः इश्तहार देकर ठेकेदारों को आमंत्रित किया था। परिषद की पहले 8 शर्ते थी और अब एक शर्त घटाकर सात शर्ते कर दी गई है।
ये कारण हो सकते है- परिषद ने विज्ञापन ऐसे अखबारों में प्रकाशित कराया है, जो मथुरा जनपद तक नहीं पहुंचा। जनपद मथुरा के नौहझील व शेरगढ़ इलाके में ही बंदर पकड़ने वाले एक्सपर्ट रहते है। जिला स्तरीय अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराना नियम विरुद्ध है, क्योंकि जिला स्तरीय अखबार प्रसार शून्य सा होता है। तीसरे परिषद की शर्ते बड़ी कड़ी है। इश्तहार में ठेकेदार को कोई सुविधा भी घोषित नहीं की गई है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि