पिलखुवा: श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में श्री बालाजी महाराज सेवा समिति के तत्वाधान में श्री लाला गंगा सहाय अधौडी वालों की धर्मशाला में श्री बालाजी महाराज का संकीर्तन किया गया। बाबा का श्रंगार कर छप्पन भोग लगाया गया जिसके पश्चात बाबा की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों ने गुरुजी दिनेश कुमार गोयल को तिलक लगाकर गुरुदेव को बनाया।
गुरुजी श्री दिनेश कुमार गोयल ने बताया कि गुरु गोविंद डाउ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए। इसी प्रकार गुरु अपने भक्तों को सही रास्ता दिखाने सत मार्ग पर चलने व अपने भक्तों को अज्ञान में डूबते हुए भक्तों को ज्ञान की तरफ प्रेरित करते हैं और एक सच्चा मार्ग दिखाकर भक्तों का कल्याण करते हैं।
इस अवसर पर सुनील कुमार गर्ग, मोहित गुप्ता, अनुज मित्तल, अनुज गर्ग, दीपक नामदेव, अनमोल, राहुल, विपिन, बंटी, श्याम बाबा के भक्त मौजूद रहे।