पिलखुवा निवासी दंपति ने अमेरिका में होने जा रहे हिंदू हेरिटेज यूथ कैंप के लिए दिए 17.5 लाख डॉलर






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी दंपति ने विदेश में हिंदू हेरिटेज यूथ कैंप के निर्माण के लिए 17.50 लाख डॉलर दान में दिए हैं जो चारों तरफ मीडिया में छाए हुए हैं। अमेरिका में भारतवंशी दंपति सुभाष गुप्ता और सरोजिनी गुप्ता ने टेक्सास में कैंप के निर्माण के लिए दान दिया है।
सुभाष गुप्ता पिलखुवा के रहने वाले हैं जबकि उनकी पत्नी सरोजिनी गुप्ता दिल्ली की है। सरोजिनी दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं। सुभाष ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की है जिन्होंने कैपसाइट टेक्सास के कोलंबस में 37 एकड़ क्षेत्र में बनने जा रहे हेरिटेज यूथ कैंप के लिए साढ़े 17 लाख डॉलर दान दिए हैं। यह कैंप अगले वर्ष से दो सप्ताह तक लगाया जाएगा जहां एक स्विमिंग पूल, केबिन, 200 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक डाइनिंग हाल है। एक आउटडोर एंफ़ीथियेटर, बास्केटबॉल कोर्ट और क्लासरूम होंगे।


सुभाष गुप्ता का कहना है कि इसका उद्देश्य युवाओं के मन में हिंदू धर्म और हमारे जीवन मूल्यों को संरक्षित करने के प्रति जागरूक करना है। सरोजिनी का कहना है कि वह कैम्प को लेकर बेहद उत्सुक हैं। यह युवा पीढ़ी के जीवन में महत्वपूर्ण मूल्य और जरूरी कौशल को विकसित करने का काम करेगा। बताते चले कि यह कैंप अमेरिका के विभिन्न शहरों में लगाया जाता है।

अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    बिजली गिरने से सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फूके

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : शनिवार की रात को यहां हुई तेज वर्षा व बिजली गिरने से गेहूं, सरसों व आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की खबरंे हंै। दूसरी ओर बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फू ंक गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।         रात हुई तेज बारिश व कड़कड़ाती बिजली से लोग दहशत में आ गए और लोग घरों में जा छिपे। कड़कड़ाती बिजली गिरने से हुए नुकसान की फोटो व वीडियो वायरल होने से लोगों को पता चला की नई शिवपुरी इलाके का क्षेत्र बिजली गिरने से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। मीडिया कर्मी व अन्य लोग शिवपुरी पहुंचने लगे। गत्ता फैक्ट्री के निकट स्थापित एक बड़े ट्रांसफार्मर से नई शिवपुरी इलाके से हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। रात कड़कड़ाती बिजली धमाके की आवाज के साथ कहीं गिरी जिसका प्रभावित क्षेत्र नई शिवपुरी का उक्त ट्रंासफार्मर बना। बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए जिनके पंखे, इंवर्टर, बैटरी, एलईडी, फ्रीज, मेन स्वीच, कन्वर्टर तथा घरों की वायरिंग पूरी तरह फूंक गई।       युवा उद्यमी अमन गुप्ता व दूध व्यवसायी नरेश मिश्रा ने बताया कि रात कड़कड़ाके के साथ बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में छिप गए। बिजली गिरने से घरों के बिजली उपकरण बुरी तरह फूंक गए और इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।हापुड़ में बिजली से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए लोग। (छाया:सीमन) Related posts:मोबाइल चोर पुलिस ने दबोचाप्रधान डाकघर…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!