हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी 41 वर्षीय मोइन का शव गाजियाबाद के थाना वेब सिटी क्षेत्र के बम्हेटा में सोमवार की सुबह मिला। मोइन का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। बता दें शव के गले में गमछा बंधा हुआ था। ऐसे में हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने मोइन की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक की पत्नी और एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। मोइन पिछले कुछ वर्षों से गाजियाबाद में सैलून का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि मोहिन ने कुछ समय पहले गाजियाबाद में सैलून का काम शुरू किया जो पिलखुवा से गाजियाबाद प्रतिदिन आता-जाता था। रविवार को वह घर नहीं पहुंचा तो सोमवार की सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद रोते बिलखते परिजन वेब सिटी थाना क्षेत्र पहुंचे और मोइन की लाश देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मोइन की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने रेशमा, उसके प्रेमी लाल उर्फ साजिद तथा साजिद के साथी परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।