नेह नीड़ परिसर में पौधारोपण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बृजघाट पर संचालित नेह नीड़ परिसर में मंगलवार को 27 फलदार वृक्ष आम, अमरुद, आड़ू, जामुन, आलू बुखारा तथा लीची आदि के पौधे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया गया।भैया पार्थ जो हैदराबाद में 7 जॉब करते हैं उनके जन्म दिवस पर उनकी माता जी एवं पिता जी के सौजन्य से ये पौधे नेह नीड़ को प्राप्त हुए थे।संस्था संस्थापक कन्हैयालाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700