अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का संकल्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। शिविर का आयोजन 19/6/23 को राजेंद्र नगर पार्क, 20/6/23 को रेलवे पार्क तथा 21/6/23 को विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही। ब्रेनवेव्स योगाचार्य ललित कुमार ने विभिन्न प्रकार के योग आसनों का महत्व बताते हुए लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही साथ विभिन्न रोगों से बचाव हेतु अनेक विशिष्ट योगों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। शिविर के समापन पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया एवं योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का प्रण किया। शिविर के समापन पर स्कूल की प्राचार्य रेशू गोयल ने योग की महत्वता का वर्णन करते हुए कहा कि किस प्रकार योग के माध्यम से व्यक्ति अपनी जीवनशैली को सरल बना सकता है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606