हापुड़:सीनियर सिटीजन कल्याण मंच हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह पर कवि सम्मेलन में युगल दंपत्ति डा. अनिल बाजपेई एवम् डा. आराधना बाजपेई को सम्मानित किया गया।दोनों कवियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Originally posted 2020-03-02 12:26:58.