हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है औऱ सभी सम्भव व जरूरी सुविधाएं जुटाने में जुटी है।
जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र की अगुवाई में पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी पैदल गश्त कर रहे है और हर थाना परिसर में पीस कमेटी व धर्म गुरुओं की बैठक कर सहयोग की अपील कर रही है। मोहर्रम जुलूस मार्गों पर सफाई व्यवस्था को अंजाम दिया जा रहा है तथा बिजली के नीचे लटके तारों को ऊंजा किया जा रहा है।