राहगीरों से बाइक लुटने वाले लुटेरे पुलिस ने दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली पुलिस ने एक राहगीर से बाइक लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटी हुई बाइक, लूट में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल,, तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार थाना सिम्भावली पुलिस नवादा नहर पुल पर गश्त कर रही थी कि दो बाइक पर चार सवार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ गए। पकड़े गए बदमाश जनपद मेरठ के थाना परतापुर के गांव कांवी के अभिषेक, शिवपुरी मोकम पुरा का हरि किशन, गढ़मुक्तेश्वर के गांव खिलवाई के दीपक व गौतम है।
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया कि होंडा बाइक उन्होंने एक राहगीर से लूटी थी और लूट के वक्त वे स्पेलडर बाइक पर सवार थे। पुलिस ने तमंचा व कारतूस व एक मोबाइल भी बरामद किया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457