चक्रसेनपुर में महिला अधिवक्ता पर प्राण घातक हमले के दो आरोपी पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बाबूगढ के गांव चक्रसेनपुर में गत दिनो एक महिला अधिवक्ता पर हुए प्राण घातक हमले के दो आरोपी पुलिस ने धर दबोचे।आरोपियो पर संगीन धारा में मुकद्दमा दर्ज है।पुलिस ने दोनो आरोपी को जेल भेज दिया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित व नामजद 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी इशांत व दीपांशु है।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586