हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोबाइल लुटेरे को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी व लूटे गए पांच मोबाइल तथा एक छुरी बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि दरोगा श्रवण गौतम चितौली मोड़ पर गश्त पर थे कि एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोक लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पांच मोबाइल व एक छुरी बरामद की है। पकड़ा गया बदमाश मोती कालोनी का अनस उर्फ अन्ना है। बरामद मोबाइल में एक मोबाइल आरोपी ने 29 जनवरी को मेरठ तिराहा पर स्थित एक बैटरी की दुकान से चोरी किया था।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़ा गया मोबाइल चोर। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-03 12:28:14.