हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे माल गोदाम के पास मंदिर के निकट बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र है। पुलिस ने छापा मार कर तीन बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश सिम्भावली का मोनू उर्फ राजा,लज्जापुरी हापुड़ का कैलाश,मोती कालोनी हापुड़ का विशाल उर्फ काले है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू,सरिए,पेचकस,एक आटो,हथौड़ी आदि बरामद किए है।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY