हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद तथा सिचाई विभाग की लापरवाही के चलते 4 साल का माविया मंगलवार को 50 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। मूकबधिर बालक जब बोरवेल में गिरा तो प्रशासनिक अमला और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बच्चे को बाहर निकाला।
थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो ऐसे में बोरवेल का मुंह वेल्डिंग करा कर बंद करा दिया गया है। इसी के साथ देहात प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही पुलिस लुहार जमील को भी पुरस्कृत करेगी। बता दें कि लुहार जमील फूलगड़ी का रहने वाला है जिसने बड़ी ही समझदारी के साथ एनडीआरएफ की टीम के कहने पर सरिये की गोल रिंग तथा फ्रेम तैयार किया था जिसने बच्चे की रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई।
चारों ओर लुहार जमील की मेहनत और समझदारी की जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में लुहार जमील को सम्मानित किया जाएगा।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225