हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार की देर शाम हापुड़ के तहसील चौराहे पर स्थित शराब के ठेके का निरीक्षण किया जहां रजिस्टर, स्टॉक आदि की जांच की। साथ ही बार कोड के माध्यम से बोतल को स्कैन किया गया और ओवर रेटिंग ना करने की सख्त हिदायत दी।
दरअसल पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जहां वाहनों की चेकिंग की। साथ ही ठेके का भी सत्यापन किया। आसपास खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि ठेके के आसपास लोगों को शराब परोसी गई तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।