हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शनिवार को पैदल गश्त की और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने सभी को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही जरूरी सुझाव मांगे। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस ने अभियान भी चलाया।
जनपद हापुड़ के क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों ने अपने-अपने इलाकों में पुलिस बल के साथ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, बाजारों, मुख्य मार्गो, गली-मोहल्लों आदि क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। पुलिस ने इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ भी की।