हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में व्यवस्थाओं को परखा और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली। साथ ही क्षेत्र में गश्त की। पुलिस ने बाबूगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर लोगों से अपील की कि किसी भी स्थिति में अफवाहों पर ध्यान ना दें।संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखें।
इस दौरान पुलिस ने मुख्य बाज़ार, डिपो रोड, पाइप फैक्ट्री आदि क्षेत्र में व्यवस्थाओं को परखा। एसएसआई सुरेश कुमार, एसआई अजब सिंह, एसआई ओंकार, एसआई अश्विनी व पुलिस बल इस दौरान मौजूद रहा।