पुलिस ने 11 वारंटी जेल भेजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हापुड़ कोतवाली, बाबूगढ़, सिम्भावली, गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा पुलिस ने 11 वारंटियों को जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार हापुड़ नगर पुलिस ने कोटला मेवातियान के सुहेल ईदरीश, बड़ौदा सिंहानी का मोनू, पन्नापुरी का पवन त्यागी, रफीक नगर का आसिफ अली, बाबूगढ़ पुलिस ने स्वर्ण जयंती पुरम गाजियाबाद के मोनू उर्फ हर्ष त्यागी, धौलाना पुलिस ने पिपलैड़ा के गुलजार उर्फ काला, डासना का राहत, सिम्भावली पुलिस गांव सरुरपुर गढ़ के नईम, व इकरार तथा गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गांव असीलपुर किठौर के शाहिद व नयागांव इनायतपुर के भूपेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अदालत में तारीख पर हाजिर न होने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया था जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।