हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत मिट्टी के अवैध खनन से जुड़े एक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए हापुड़ पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं जिसके बाद हापुड़ पुलिस ने प्रकरण में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जल्द ही खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जगी है।
बताया जा रहा है कि हापुड़ देहात क्षेत्र के दोयमी पुल के पास अवैध खनन कर प्लॉट का भराव किया जा रहा है। मामला यूपी पुलिस के संज्ञान में आया जिसके पश्चात उन्होंने हापुड़ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950