स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मी ने भी किया रक्तदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के रघुवर मार्केट, स्टेट बैंक के पास, स्याना रोड, कुचेसर चौपला (हापुड़) पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन युद्धवीर सिंह द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर का संचालन हिमांशु ढाका, और मनीष चौधरी द्वारा किया गया। समाजसेवी युद्धवीर सिंह ने बताया कि रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें हो जाती हैं।रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई जिंदगी-मौत से जूझ रहा हो रक्तदान से हार्ट अटैक की आशंका कम होती है। रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। शरीर में ऑक्सीजन ठीक ढंग से सप्लाई होती है। अपील की कि साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। इस शिविर में रामदीप महाल, संदीप गर्ग, गौरव (जेवड़े वाले) मोनू चौधरी के साथ साथ एक महिला ने भी रक्तदान किया और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान अनुज कुमार, हिमांशु सैनी और राजकुमार यादव ने भी युद्धवीर सिंह से प्रेरित होकर रक्तदान किया और आगे भी करते रहेंगे। शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त का दान हुआ।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168