हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):सात वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की हापुड़ टीम के द्वारा गुरुवार को जगदीश त्यागी के आवास राजीव एनक्लेव मेरठ रोड हापुड़ पर सत्येंद्र सभासद के संयोजन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हापुड़ जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि संगठन के विस्तार तथा संगठन के उद्देश्य के लिए प्रयास दोनों को एक साथ लेकर चलने की आवश्यकता है. जितना अधिक हमारे संगठन का विस्तार होगा उतना ही अधिक हमारी शक्ति बढ़ेगी और संगठन के उद्देश्यों के लिए प्रयास भी उसी अनुपात में बढ़ेंगे। उन्होंने प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को ज्ञापन देने के कार्यक्रम में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आव्हान किया । मेरठ मंडल अध्यक्ष महिला विंग ज्योति सक्सेना व इशवरी कुमारी सिसोदिया ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार 7 फरवरी 2021 से साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम प्रारंभ कर दिए गए हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि हम कम से कम सप्ताह में एक बार किसी भी सार्वजनिक स्थान पर लोगों से मिले मिलाएं.. उनकी सुने कुछ अपनी कहें और संगठन के उद्देश्य की सार्थकता लोगों को समझाएं।उन्हें बताएं कि इस वक्त राष्ट्र की प्रथम आवश्यकता है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए क्योंकि देश की प्रत्येक समस्या की जननी अनियंत्रित तथा असंतुलित जनसंख्या ही है. नगर महासचिव सुन्दर आर्य ने कहा इस संघर्ष में महिलाएं भी पीछे नहीं है महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बिना देरी किए जल्दी से जल्दी सरकार को बनाना चाहिए। उपस्थित सदस्य
यशवर्धन त्यागी,ओमप्रकाश वैदिक,दिनेश चन्द्र शर्मा,विरेंद्र सिंह,मंगू सिंह त्यागी,सुकेनदर त्यागी,धर्मेंद्र सिंह,रोहतास शर्मा,भुपेश कुमार,ओमप्रकाश त्यागी,शिवराम सिंह,राजवीर सिंह,सुनील कुमार,हरबीर सिंह,अनिल सैनी,प्रयास सिंह,सुभाष त्यागी आदि।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
