आलू, प्याज, टमाटर हुए महंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आसमान से बरसती आग के तापमान का असर फल व सब्जी उत्पादन पर भी पड़ा जान पड़ता है। आलू, प्याज, टमाटर के दामों में 30-35 प्रतिशत तक उछाला आया है और अन्य सब्जियां भी महंगी हुई है। आजकल हापुड़ में तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है।
हापुड़ में चिप्सोना आलू 40 रुपए प्रति किलो, प्याज 40-45 रुपए प्रति किलो तथा एक दम बढ़िया लाल टमाटर 40-50 रुपए प्रति किलो तक फुटकर में बिक रहा है। फिलहाल आलू, प्याज, टमाटर में तेजी का रुख बना है।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586