तीन माह में राशन के चावल के दाम हुए दो गुना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खुले बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा राशन का चावल के दाम गत तीन माह में दो गुना हो गए। यह चावल तीन महीने पहले 12-13 रुपए किलो बिक रहा था, जिसके दाम अब 25 रुपए प्रति किलो हो गए है। इसके दो कारण है एक तो आपूर्ति कम हुई है, दूसरे श्रमिकों की मांग निकल रही है। यही 25 रुपए किलो वाला चावल चलने में छान कर मजदूरों को 50 रुपए किलो बेचा जा रहा है। मुनाफा का धंधा होने के कारण अब इस कारोबार से सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है और लोग मालदार हो रहे है।
बता दें कि बड़ी तादाद में अपात्र लोग पात्र बनकर राशन डिपुओं से मुफ्त में चावल ले रहे है और वे इस चावल को बीलों स्टेंडर्ड मानकर बेच रहे है। वास्तव में जो पात्र हैं उन्हें यह चावल मुफ्त में मिल ही नहीं रहा है और वे जरुरत के मुताबिक खुले बाजार में 50 रुपए प्रति किलो खरीद रहे है। हापुड़ खपत की मंडी होने के कारण हापुड के आस-पास के इलाकों गजरौला, अमरोहा, धनौरा, खरखौदा, गुलावठी, मेरठ, पिलखुवा आदि इलाकों से राशन का चावल हापुड़ पहुंच रहा है।
हापुड़ की भगवती गंज मंडी राशन के चावल की खरीद-बेच का सबसे बड़ा अड्डा बना है। भगवती गज के दो ठिकानों की सबसे अधिक चर्चा है, जहां मयूरी, स्कूटी, साइकिल वालों की चावल के बैग लिए लाइन लगी रहती ह। आपूर्ति विभाग इस ओर से आंखे मूंदे है।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622