निजी कोचिंग सेंटर संचालकों ने किराया माफ की मांग उठाई






Share

हापुड़: जनपद हापुड़ के निजी कोचिंग सैंटर संचालकों ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर किराया व बिजली बिल माफ करने की मांग की।

उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ पंकज राठी ने बताया कि मकान मालिक के किराए की समस्या भविष्य में व्यापक रूप लेगी। मकान मालिक तो निशचिंत होकर बैठे हैं। उनका मीटर चालू है। हमें पूरा विश्वास है कि प्रशासन कोचिंग संचालकों की समस्या का जरूर समाधान निकालेगा। Lockdown के दौरान एक दिन भी कोचिंग सेंटर नहीं खोला गया है तो ऐसी स्थिति में हम किराया कहां से दे सकते हैं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने बताया है कि मकान मालिक अपनी मनमानी कर रहे हैं और जबरदस्ती किराये की मांग भी की जा रही है। किराया न देने पर खाली करवाने की धमकी दी जा रही है। शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहित सिंघल ने बताया कि कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद हैं परंतु बिजली का मीटर लगातार चल रहा है और कोचिंग बंद में आय का कोई जरिया नहीं है तो कैसे बिल चुकाया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के लिए अभिषेक, इरशाद, आकाश, कुदीप, सुनील, मुनेंदर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188

  • Related Posts

    संचारी रोग नियंत्रण की ली शपथ

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय पाल ने रविवार को यहां कोठी गेट स्थित अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का उद्देश्य लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक करना और उनके नियंत्रण हेतु कारगर कदम उठाना था।        मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, विधायक विजयपाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने उपस्थित लोगों को संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई और कहा कि संक्रामक रोगों पर नियंत्रण अपने-अपने इलाके को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने से ही काबू पाया जा सकता है। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु आप सभी तो सतर्क रहे साथ ही अन्य लोगों को भी सतर्क रहने के प्रति जागरुक करे।हापुड़ में संचारी रोग नियंत्रण की लोग शपथ लेते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: #Hapur: शराब के ठेकों का बदला समय, कुछ ठेकों के खिलाफ हुई कार्रवाई जेई की कार्यप्रणाली से खफा किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी भैंस चोरी होने से पशुपालक परेशान Originally posted 2020-03-01 11:59:57.

    Read more

    बिजली गिरने से सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फूके

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : शनिवार की रात को यहां हुई तेज वर्षा व बिजली गिरने से गेहूं, सरसों व आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की खबरंे हंै। दूसरी ओर बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फू ंक गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।         रात हुई तेज बारिश व कड़कड़ाती बिजली से लोग दहशत में आ गए और लोग घरों में जा छिपे। कड़कड़ाती बिजली गिरने से हुए नुकसान की फोटो व वीडियो वायरल होने से लोगों को पता चला की नई शिवपुरी इलाके का क्षेत्र बिजली गिरने से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। मीडिया कर्मी व अन्य लोग शिवपुरी पहुंचने लगे। गत्ता फैक्ट्री के निकट स्थापित एक बड़े ट्रांसफार्मर से नई शिवपुरी इलाके से हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। रात कड़कड़ाती बिजली धमाके की आवाज के साथ कहीं गिरी जिसका प्रभावित क्षेत्र नई शिवपुरी का उक्त ट्रंासफार्मर बना। बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए जिनके पंखे, इंवर्टर, बैटरी, एलईडी, फ्रीज, मेन स्वीच, कन्वर्टर तथा घरों की वायरिंग पूरी तरह फूंक गई।       युवा उद्यमी अमन गुप्ता व दूध व्यवसायी नरेश मिश्रा ने बताया कि रात कड़कड़ाके के साथ बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में छिप गए। बिजली गिरने से घरों के बिजली उपकरण बुरी तरह फूंक गए और इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।हापुड़ में बिजली से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए लोग। (छाया:सीमन) Related posts: 40लीटर कच्ची शराब बरामद, गिरफ्तारी…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!