हापुड़: जनपद हापुड़ के निजी कोचिंग सैंटर संचालकों ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर किराया व बिजली बिल माफ करने की मांग की।
उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ पंकज राठी ने बताया कि मकान मालिक के किराए की समस्या भविष्य में व्यापक रूप लेगी। मकान मालिक तो निशचिंत होकर बैठे हैं। उनका मीटर चालू है। हमें पूरा विश्वास है कि प्रशासन कोचिंग संचालकों की समस्या का जरूर समाधान निकालेगा। Lockdown के दौरान एक दिन भी कोचिंग सेंटर नहीं खोला गया है तो ऐसी स्थिति में हम किराया कहां से दे सकते हैं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने बताया है कि मकान मालिक अपनी मनमानी कर रहे हैं और जबरदस्ती किराये की मांग भी की जा रही है। किराया न देने पर खाली करवाने की धमकी दी जा रही है। शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहित सिंघल ने बताया कि कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद हैं परंतु बिजली का मीटर लगातार चल रहा है और कोचिंग बंद में आय का कोई जरिया नहीं है तो कैसे बिल चुकाया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के लिए अभिषेक, इरशाद, आकाश, कुदीप, सुनील, मुनेंदर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188