हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड़ की टीम ने संयुक्त रुप से एक बैठक कर संगठन के विस्तार तथा आगे की रणनीति के लिए चर्चा की।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि हमें अपने संगठन का विस्तार करने के लिए विधानसभा इकाई, ब्लॉक इकाई ,10 ग्राम पर एक क्षेत्र इकाई ,तथा ग्राम इकाई तैयार करनी है।मेरठ मंडल अध्यक्ष महिला विंग ज्योति सक्सेना ने कहा कि हमारा संदेश समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक स्तर पर हमारा संगठन मजबूत हो तथा पूर्ण रूप से सक्रिय हो जिससे समाज का प्रत्येक व्यक्ति संगठन की सार्थकता व महत्व को समझें। महिला विंग जिलाध्यक्ष ईश्वरी सिसौदिया ने आज के परिपेक्ष में जनसंख्या नियंत्रण कानून समाज की पहली आवश्यकता है।सुंदर कुमार आर्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को पूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने सुंदर कुमार आर्य व आवास विकास कॉलोनी के सत्येंद्र गुर्जर को हापुड़ का उत्तर दायित्व सौंपा जबकि तिगरी गांव के सत्येंद्र गुर्जर ने गढ़ विधानसभा की कमान संभाली। फाउंडेशन के महासचिव तेजेंद्र शर्मा ने जिले में संगठन की संपूर्ण गतिविधियों की मोनिटरिंग की जिम्मेदारी संभाली . अंत में राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता उत्साह से परिपूर्ण है कर्तव्यनिष्ठ है अतः हम कह सकते हैं कि संगठन अपने उद्देश्य की पूर्णता की ओर अग्रसर है।बैठक में शुक्रवार को जिलाधिकारी को सोपे जाने वाले ज्ञापन के संबंध में भी चर्चा हुई
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more