गढ़मुक्तेश्वर इलाके के किसानों की समस्याओं का मौके पर हुआ निदान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की महपंचायत जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर व तहसील अध्यक्ष जितेंद्र नागर के नेतृत्व में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर गढ़ तहसील में मौके पर गढ़ एसडीएम, गढ़ तहसीलदार, व गढ़ सीईओ, गढ़ एक्शन व बीडीओ उपस्थित रहे तथा किसानों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराया गया।किसानों की मुख्य समस्याए है-अल्लाबक्सपुर टोल नियमानुसार अनुसार गलत है इसे हटाया जाए या टोल अधिकारी यह दिखाये कि यह नियमानुसार सही है उसके बाद भी नहीं हटा गया तो एक महीने के अंदर टोल पर धरना होगा,।.गंगा एक्सप्रेसवे में किसानों की जमीन के हिसाब से पैसे मिलने चाहिए आलमनगर बरारी नाप के अनुसार जमीन ज्यादा जा रही है तो ऐसी जगह कार्य न हो। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार नलकूपों की बिजली माफी की है घोषणा के अनुसार नलकूपों पर मीटर नहीं लगना चाहिए इसके बिना ही बिल माफ हो। गढ़ तहसील किसानों की जमीन से संबंधित या अन्य समस्याओं के समाधान के लिए नियम अनुसार सभी दस्तावेजों कागज पूरे करने के बाद किसान का कार्य नहीं हुआ तो उसे अधिकारी के खिलाफ कार्यालय होनी चाहिए।
5.महाशिवरात्रि से पहले गढ़ क्षेत्र की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो। ।
जोगिंदर मावी, मनोज कुमार, अजब सिंह, योगेंद्र शर्मा, ऐशवीर सिंह,विनोद तोमर, अनुज तोमर, चंद्रपाल, महेश ,सतीश ,पृथी, देवराज सिंह, अरुण भाटी अनिल हूण, संदीप, रविंद्र ओपी भाटी,अनुज भाटी, शांतनु तोमर , सुनील तोमर आदि उपस्थित थे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700