हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली में शुक्रवार को डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबासाहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महेश चंद, राहुल, हरिचंद, रुमाल सिंह, कृष्ण पाल, गंगाराम आदि ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही जिसकी देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किए गए।