हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली के एक गांव से चार वर्षीया बालिका के किडनैपर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाना सिम्भावली पर धरना दिया।
बता दें कि थाना सिम्भावली के एक गावं से गुरुवार की दोपहर एक चार वर्षीया बालिका का बाइक सवारों ने उस समय अपहरण कर लिया,जब वह अपनी बड़ी बहन के साथ टयूशन पढ़ कर लौट रही थी। गुरुवार की शाम को बालिका थाना किठौर के गांव महलवाला के जंगल में बेहोश मिली थी। सिम्भावली पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि किडनैपर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारी कर रही है।
शुक्रवार को ग्रामीण थाना सिम्भावली पहुंचे और किडनैपर की गिरफ्तारी को लेकर धरना दिया।
Nazeer (Hapur) Today’s offer : Buy 1 Get 1 Free*
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/02/nazeer-633x1024.jpg)