पश्चिम बंगाल में महिलाओ पर अत्याचार पर हापुड में विरोध प्रदर्शन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पश्चिम बंगाल में महिलाओ पर अत्याचार व एक महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद पर भाजपा महिला मोर्चा जनपद हापुड ने रोष व्यक्त किया है।जिला पंचायत हापुड की चेयरमैन रेखा नागर ने पश्चिम बंगाल में हो रहे बहनों पर अत्याचार और हाल ही में डॉक्टर बहन जिसका रेप करके हत्या की घटना को देश व समाज के लिए
शर्मनाक बताया है ।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा एवं मातृ शक्तियों ने बाहों व मुंह पर काली पट्टी बांधकर हापुड में मौन जलूस निकाला और शहीद स्तम्भ पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता ने महिलाओ का नेतृत्व किया।महिलाएं दोषियों को कड़ा दंड देने की मांग कर रही थी।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586