मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर गढ़ में राव स्वीट्स पर छापा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पुरानी दिल्ली रोड और मेरठ रोड पर स्थित राव स्वीट्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदार से अधिकारियों की नोकझोक हुई लेकिन अधिकारियों ने अपनी कार्यवाही को जारी रखा और दोनों दुकानों से पनीर और रसमलाई का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
गढ़ के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव दोताई और गढ़ नगर स्थित राव स्वीट्स पर छापामार कार्रवाई की तो दोयमी में स्थित राव स्वीट्स के संचालक से नोकझोंक भी हुई लेकिन कार्रवाई को जारी रखा। अधिकारियों ने यह कार्रवाई मुख्यमंत्री कार्यालय से दोनों दुकानों की शिकायत प्राप्त होने के बाद की है। शिकायत के बाद मिले आदेश पर खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त ने टीम गठित की। इसके बाद छापा मारा गया। अधिकारी ने बताया कि वह जब दोनों दुकानों पर पहुंचे तो खाद्य पदार्थों को अखबार से ढका हुआ था। लापरवाही पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586