मशीन में खराबी आने पर बिना टिकट यात्रा कर रहे रेल यात्री






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट के लिए उनके लिए यूटीएस मशीन की व्यवस्था की गई लेकिन यूटीएस अनारक्षित टिकट सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण रेल यात्री पिछले दो दिनों से परेशान हैं। कुछ यात्री तो बिना टिकट ही अब यात्रा कर रहे हैं। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने मुरादाबाद मंडल को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।

FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

Exchange offer: पुराने कपड़े के बदलें ले जाएं नए कपड़े आज ही || Sale

Share

Shareजल्द ही गर्मियां दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में आप शॉपिंग करने के लिए सोच हैं तो इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा क्योंकि मोना ड्रीम वर्ल्ड आपके लिए लेकर आए हैं सेल (SALE) के साथ एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) जहां आप पुराने कपड़े लाकर नया समर कलेक्शन खरीद सकते हैं… तो देर किस बात की स्टॉक खत्म होने से पहले करें एक्सेंज और उठाएं स्कीम का फायदा. यह है ऑफर: Bumper धमाका offer!!! पुरानी कुर्तियां, गर्ल्स टॉप, जीन्स, बच्चों के कपड़े एवं पार्टीवियर ड्रेस लाएं और नया समर कलेक्शन ले जाएं। (नयी लेडीज कुर्तियां, गर्ल्स टॉप, जीन्स, बच्चों के कपड़े एवं पार्टीवियर ड्रेस) सेल की तारीख: 8 मार्च से 15 मार्च तक उठाएं भारी लाभ: छूट: 20 % + 20 % की भारी छूट। किसके लिए: बच्चों व महिलाओं के लिए स्थान: Mona Dream World, R.K. Plaza, रेलवे रोड, निकट पालकी साड़ी, हापुड़ संपर्क: 9927143205 Related posts:लायंस क्लब हापुड़ द्वारा एक और स्थायी प्रॉजेक्ट लायंस प्याऊ की घोषणाजनपद की तीन निकायों पर डीज़ल का 3.25 करोड़ का बिल बकाया, उधार किया बंदहापुड में 21 अगस्त 2023 को प्रातः 10:00 बजे लगेगा रोजगार मेलाOriginally posted 2020-03-07 17:55:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!