हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रेलवे विभाग द्वारा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर दीवार बनाई जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले ही विभाग 40 मकानों को चिन्हित कर खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दे चुका है।
शहर में 40 से अधिक लोगों ने रेलवे की भूमि पर अवैध मकान का निर्माण कर कब्जा कर लिया है जिनमें से अधिकांश मकान गांधी बाजार वाले ओवर ब्रिज से लेकर रेलवे रोड स्थित फाटक तक स्थित है। अधिकारी मकान को चिन्हित कर रेलवे की भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए नोटिस दे चुके हैं लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जमीन को कब्जा मुक्त करा कर दीवार बनाई जाएगी।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700