हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य रानी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। शनिवार से राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन पुन: शुरू हो गया है। इस ट्रेन से सफर करने वाले सैकड़ो यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल पिछले छह दिनों से लखनऊ रेल खंड में होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन रद्द हो गया था जिसके पश्चात पुनः ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। मेरठ से चलकर लखनऊ को जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह 7:15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है और दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन मुरादाबाद की ओर रवाना हो जाती है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700