ऱाशन के चावल के धंधेबाजों की आई मौज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राशन के चावल का धंधा करने वालों की खूब मौज आ रही है। हापुड़ में राशन डिपुओं पर मुफ्त मिलने वाला खुलेबाजार में 27 रुपए लिया जा रहा है, जबकि कारोबारी इसी चावल को उपभोक्ता को 50-60 रुपए प्रति किलो बेच रहे है। हापुड़ राशन के चावल की खपत की मंडी होने के कारण राशन का चावल जनपद हापुड़, मेरठ, अमरोहा व बुलंदशहर के शहरी ग्रामीण इलाकों से हापुड़ आ रहा है। हापुड़ की भगवती गंज मंडी में तीन ठिकाने तथा पिलखुवा के कृष्ण गंज में एक ठिकाना सबसे बड़े अड्डे बने है, जहां राशन का चावल खरीद कर खपत के ठिकानों पर पहुंचाया जाता है। मजे की बात यह है कि ऱाशन के चावल के धंधेबाज माला माल हो रहे है।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131