हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी कैंटीन को फिर से शुरू कर दिया है जिससे सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी। स्टेशन अधीक्षक और यात्रियों ने फीता काटकर कैंटीन का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि दो साल पहले हापुड़ रेलवे स्टेशन के भोजनालय को निरीक्षण में खामियां मिलने पर अधिकारियों ने सील कर दिया था जिसके बाद से यह सील लगी हुई थी लेकिन अब कैंटीन के पुनः शुरू होने पर यात्रियों को खाने व पीने के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा।
हापुड़ जंक्शन पर रुकने वाली 26 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों से सैकड़ों की संख्या में रेलवे यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है जिनकी सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर भोजनालय बनाया हुआ है लेकिन वर्ष 2021 में अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर कैंटीन को सील कर दिया था जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी द्वारा पिछले हफ्ते इसकी जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दी गई जिसके बाद सोमवार को कैंटीन का शुभारंभ हुआ। अब यात्रियों को भोजन आदि के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा।