Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी में सड़कों का बुरा हाल किसी से छिपा नहीं है। यहां की खराब हालत की वजह औद्योगिक क्षेत्र आने वाले को काफी परेशानी होती है। ऐसे में छह करोड़ रुपए की लागत से औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन, टू और थ्री में सड़क का निर्माण होगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फेस वन, टू और थ्री में सड़कों का निर्माण होना है। तीनों में दो-दो करोड़ की लागत से इंटरलॉकिंग और काली सड़क का निर्माण होगा। क्षेत्र में करीब 2,000 के आसपास फैक्ट्रियां हैं जहां बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क खराब होने की वजह से काफी परेशानी होती है। सड़क का निर्माण होने के पश्चात लोगों को राहत मिलेगी।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595