रोटरी क्लब ने प्राथमिक विद्यालय नवादा को इनवर्टर किया भेंट
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): रोटरी क्लब हापुड़ ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ को एक डबल बैटरी का इन्वर्टर भेंट किया ताकि बच्चे गर्मी से बच सकें। रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने विद्यालय की उन्नति के लिए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। सचिव हरीश छाबड़ा ने विद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विद्यालय को यह इन्वर्टर डॉ. रेणु देवी राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षिका के निवेदन पर विद्यालय को दिया गया।
इससे पूर्व डॉ. रेणु देवी के द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार में मिली धनराशि (25000) से विद्यालय में एक प्रिंट रिच कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जा चुका है। ग्राम नवादा के गौरव चट्ठा ने विद्यालय की समस्याओं को रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ साझा किया। जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र यश व उसके माता पिता को पुष्प माला व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों रिफा,छवि व लक्की को भी माला व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश अरोड़ा,प्रवेश सूरी,गयाधीश तनेजा,विपिन सचदेवा,सरजीत चावला, मुकेश गर्ग(कुष्ठाश्रम चेयरमैन),विशन सिंह सिरोही के साथ-साथ विद्यालय परिवार से श्रीमती विशाखा,श्रीमती उर्वशी,श्रीमती अंजू व डॉ. रेणु देवी का सहयोग रहा। ग्राम प्रधान नवादा,हापुड़ श्रीमती इंद्रेश देवी व श्री गौरव चट्ठा के साथ-साथ अभिभावकों में नसीम, फरजाना,मीनू,मनोज, प्रेमचंद,रुबीना,शीतल,आदि उपस्थित रही।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878