हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से रिटायर्ड आरपीएफ दरोगा के पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। आनन-फानन में जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ से रिटायर्ड दरोगा जयचंद का बेटा जितेंद्र नागर निवासी आगापुर ट्रेन से बीती रात हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन से कुछ कदम पहले ट्रेन की गति जैसे ही धीमी हुई तो जितेंद्र नागर ट्रेन से उतरने लगा। इसी बीच पैर फिसलने के चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।