हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड स्थित एस० ए० इन्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को विद्यालय की चेयरपर्सन जयश्री तोमर, हिमानी अग्रवाल, इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी प्रधानाचार्या प्रेसीडेष्ट मानसी अग्रवाल मेहरा, आई० पी० पी० डॉ पूनम ग्रोवर, सेकेटरी शुभांगी अग्रवाल, एडिटर मिलन अग्रवाल, क्लब ट्रेजर डॉ बीना अग्रवाल एवं अभिभावकों तथा अध्यापक- अध्यापिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया । विद्यालय में वृक्षों को लगाने का मुख्य उद्देश्य मेडिकल गार्डन एवं फूट गार्डन विकसित करना था। इसके अन्तर्गत अनेक फल-फूल, जड़ी-बूटियों, छायादार एवं ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का रोपण किया गया। मेडिकल गार्डन के अन्तर्गत नीम, तुलसी, एलोवीरा, आँवला, करी पत्ता, हल्दी, ग्रीन टी, पुदीना, अजवायन इत्यादि वहीं फल-बाग में आम, अमरूद, बेल पत्थर, जामुन, सेहजन, नींबू, करौंदा आलू बुखारा, आडू, मौसमी, चीकू इत्यादि वृक्षों को लगाया गया। विद्यालय की चेयरपर्सन जयश्री तोमर ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आजकल पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता अधिक हो गई है। इसलिये हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिये और उसकी और अपना योगदान देना चाहिये। विद्यालय की प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने बताया कि वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली आक्सीजन प्रदान करते है जिसके बिना मानव का अस्तित्व सम्भव नहीं है। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते है और अच्छे से जीवनयापन करना चाहते है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने चाहिये जिससे कि वायु शुद्ध और ताजी बनी रहे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065