आर्य समाज हापुड़ के वार्षिकोत्सव पर निकली संदेश यात्रा






Share

आर्य समाज हापुड़ के वार्षिकोत्सव पर निकली संदेश यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ के 133वें वार्षिकोत्सव पर गुरुवार को हापुड़ में ज्ञान ज्योति- संदेश यात्रा निकाली गई। यह संदेश यात्रा आर्य समाज हापुड़ से प्रारंभ होकर अतरपुरा चौपला, कोठी गेट, कसेरठ बाजार, चंडी रोड, पक्कबाग चौपला आदि मार्गों से होते हुए आर्य समाज पर समाप्त हुई। संदेश यात्रा में ओऊम् पताकाएं लहरा रही थी और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने संदेश यात्रा का स्वागत किया।
ज्ञान ज्योति-संदेश यात्रा में हापुड़ के विभिन्न विद्यालयों व गुरुकुल के छात्र शामिल हुए, जो वैदिक संस्कृति, मानव कल्याण, समाज सुधार तथा राष्ट्र प्रेम का संदेश दे रहे थे। संदेश यात्रा में महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों की झाकियां शामिल थी। संदेश यात्रा में सहभागिता निभाने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया।
आर्य समाज के प्रधान पवन कुमार आर्य ने आर्य समाज में ध्वजारोहण किया। संदेश यात्रा के संयोजक सुरेंद्र गुप्ता कबाड़ी, सह संयोजक सुरेश सिंहल, अमित कसेरे, संजय शर्मा, सुंदर कुमार आर्य व सुरजीत सिंह ने बताया कि आर्य समाज हापुड़ का वार्षिकोत्सव 3 दिसम्बर तक चलेगा और इस दौरान महिला सशक्तीकरण, सत्य सनातन धर्म सम्मेलन, राष्ट्र जागृति, युवा जागृति सम्मेलन होंगे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस ने बुलदशहर रोड पर स्थित एक मकान पर छापामार कर घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गृहस्वामी को गिरफ्तार कर 25 गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग  मोटर मशीन बरामद की है। गृहस्वामी घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस रिफलिंग का धंधा करता था।     पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बुलदंशहर रोड पर स्थित एक घर में गृहस्वामी मरगूब घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस रिफिल करने का धंधा करता है और हर वक्त घर में घरेलू गैस सिलेंडरों का जखीरा रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर मरगूब के घर दबिश दी और मौके से 16 भरे हुए गैस सिलेंडर तथा 9 खाली गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग मोटर मशीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया।हापुड़ में बरामद गैस सिलेंडर का जखीरा। (छाया:सीमन) Related posts:किशोरी के साथ नामी होटल में तीन बार हुआ था बलात्कारडा.दिव्या को मिला सम्मानगढ़ थाना प्रभारी विनोद पाण्डेय को हटाया, मुनीष प्रताप को मिली जिम्मेदारीOriginally posted 2020-03-09 11:54:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!