हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जीवन बीमा निगम कार्यालय, मेरठ रोड, हापुड पर रविवार को एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी के मुख्य अतिथि एस एस वी इन्टर कालेज के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन रहे। उन्होने कहा कि बीमा क्षेत्र मे कार्य करने वालो को अपने ग्राहको को उत्तम सुविधा, सही जानकारी देनी चाहिए। परिश्रम के साथ साथ जनता मे विश्वास को भी बढाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजीव जैन ने कहा कि बीमा कर्मी केवल बीमा करने पर ही अपना फोकस केन्द्रित न रखे, उनका भुगतान, मध्य मे आने वाली दिक्कतो का भी उचित समाधान कराये। मैनेजर डी0 के0 गुप्ता तथा शाखा प्रबंधक सतेदंर सिह ने बीमा क्षेत्र की विभिन्न स्कीमो की विस्तार से जानकारी दी। संचालन वैल्थ मैनेजर पंकज जैन ने किया। संतोष अग्रवाल, मनोज गर्ग, राहुल सिघंल,नीरज सैनी, कौशल शर्मा, प्रदीप कुमार, कुलदीप त्यागी, मनोज गोयल, विकास गहलोत, सुभाष, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT