सेवा भारती ने किया कन्याओं का पूजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड़ द्वारा संचालित सेवा केन्द्रों पर रविवार को कन्या पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पन्नापुरी के राजधानी पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, राजीव बिहार, जगन्नाथपुरी, मीनाक्षी रोड आदि सेवा केन्द्रों पर कन्याओं को भोजन कराकर पैन, कापी आदि उपहार दिए गए। संघ के जिला सम्पर्क प्रमुख सुरेंद्र कुमार गुप्ता, ब्रजेश कुमार गोयल, सुरेश चन्द जैन, प्रधानाचार्य सुनील कुमार,डाoविकास अग्रवाल, तनु अग्रवाल, अभय कुमार, विकास शर्मा, हरेन्द्र कुमार, स्वाति, मातृमडंल जिलाध्यक्ष शशी गोयल, नगर अध्यक्ष नरेश मिश्रा, ओम प्रकाश, मीनू चौहान, मोना वर्मा, रुबी जैन, संगीता मित्तल आदि का सहयोग रहा। सेवा भारती प्रति वर्ष नवरात्रि में अष्टमी व नवमी पर कन्या पूजन के कार्यक्रम सेवा बस्तियों में आयोजित करती है। जिसका उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता का भाव जागृत करना है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606