जनपद हापुड़ में कोरोना के सात और पॉज़िटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल जिले में ये सात नए मामले आने से कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 18 से बढ़कर 25 हो चुकी है।
प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी कोरोना के केस जनपद हापुड़ में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिला प्रशासन को प्राप्त हुई रिपोर्ट में से सात रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। इन सात नए केसों में एक गढ़ गेट हापुड़ से, एक गांव बक्सर से, एक गांव गोंदी से, दो गांव सलाई से और दो केस गांव कुराना में पाए गए हैं। फिलहाल प्रशासन ने रिपोर्ट देखते ही इन सभी को CHC हापुड़ में भेज दिया है जहां इनका इलाज हो रहा है। इसके साथ ही इन सातों के सीधे सम्पर्क में आने वाले लोगों को अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है।

जिले में कोरोना के अभी तक 26 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से थाईलैंड का एक नागरिक दाहा स्वस्थ हो चुका है। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 18 से बढ़कर 25 हो चुकी है जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा है। कोरोना के पॉजिटिव केसों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अब लॉकडाउन में किसी प्रकार की ढील दिए जाने की उम्मीद नहीं जताई जा रही।