हापुड़ आईआईए चैप्टर के नवनिर्वाचित चेयरमैन शांतनु सिंहल को लखनऊ में मिला नियुक्ति पत्र






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ चैप्टर आईआईए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी गई। शांतनु सिंहल को हापुड़ चैप्टर का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई मिली तथा सचिव पवन शर्मा का कार्यकाल बढ़ाने पर शुभकामनाएं दी गई।
आई आई ए लखनऊ मुख्यालय द्वारा आयोजित की गयी फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी में 1 जुलाई 2023 से शुरू होने वाले नए कार्यकाल के अवसर पर गाजियाबाद के उद्यमी एवं आई आई ए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के‌ पदभार को संभाला। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने आई आई ए के फ्लैग को एक्सचेंज करके नीरज सिंहल को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी और हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंहल ने नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया जिसमे हापुड जिले के उद्यमी विजय शंकर शर्मा को आई आई ए का राष्ट्रीय सचिव बनाया और अशोक छारिया के सीईसी सदस्य पद के कार्यकाल को आगे बढ़ाया।
चेयरमैन शांतनु सिंहल को मिला नियुक्ति पत्र:
हापुड चैप्टर के नये चेयरमैन शांतनु सिंहल को उनका नियुक्ति पत्र दिया गया एवं हापुड़ चैप्टर के सचिव पवन शर्मा के कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया। फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी में शामिल हुए अमित मोहन प्रसाद एसीएस एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन (आईएएस) को अशोक छारिया ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं से अवगत कराया। आज से आईआईए के सदस्यों की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर 18003095455 शुरू किया गया है। साथ ही एक वर्चुअल हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की गई है। इस बैठक में विजय शंकर शर्मा, शान्तनु सिंघल, अशोक छारिया, पवन कुमार शर्मा‌ आदि उपस्थित रहे।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली

Share

Shareहापुड़, सीमन : यहां मेरठ रोड पर स्थित भारतीय अनाज संचयन प्रबंधन  एवं अनुसंधान संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के नारे के साथ पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस दौरान व्यायाम व कूड़ा आदि संग्रहित किया गया। संस्थान के परिसर, छात्रावास, कालोनी, प्रयोगशालाओं आदि में संस्थान के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई आदि का कार्य किया गया। संस्था के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता के लिए अन्य को प्रेरित करने का निर्णय लिया। भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अंतर्गत मालवीय प्राथमिक विद्यालय हापुड़ के छात्रों को कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। संस्थान की निदेशक नीलम कालरा ने छात्र-छात्राओं को सफाई का उद्देश्य बताया और कहा कि स्वच्छता से मनुष्य स्वस्थ रहता है और रोग दूर भागते हंै। संस्थान के परिसर व कर्मचारी कालोनी से प्लास्टिक आदि एकत्र करके रीसाईकिलिंग देकर जैविक कूड़े को कम्पोस्ट गड्डे में डालकर उसे उपयोगी बनाया गया। इस अभियान में संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।  Related posts:पुलिस ने चार वारंटी दबोचेमां चंडी ने भक्तों को दिए दर्शन, जानिए बुधवार का पालकी का रूटपिलखुवा: अवैध रूप से बनाई 18 मीटर दीवार को किया ध्वस्तOriginally posted 2020-03-11 12:08:36.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!