हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम गुरुवार को हापुड़ के श्री राम मंदिर कबाड़ी बाजार में मनाया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नगर हापुड़ मेरठ प्रान्त के द्वारा बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भोग प्रसादी वितरण किया गया। बाबा का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा त्रेतायुग के अंतिम प्रहर के चैत्र माह की पूणिमा मंगलवार को भगवान शिव के ग्यारवें रुद्र अवतार में माता अंजनी के पुत्र के रूप में हुआ था। उनके पिता का नाम केसरी नंदन है।
हनुमान जी बहुत ही बलशाली व हर विद्या में निपुण एवम प्रभु श्री राम जी और माता सीता के वरदान से चिरंजीवी एवम अमरता को प्राप्त हैं। जिस जगह प्रभु श्री राम जी का नाम लिया जाता है। वहां पर हनुमान जी विधमान रहते हैं। जो भी इस युग मे बाबा का नाम श्रद्धापूर्वक लेता है उसके संकट स्वतः ही मिट जाते हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606