बीमार पशु को पेड़ से बांधा, पुलिस ने शव को दबाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा में किसी ने गोवंश और उसके बछड़े को एक पेड़ से बांध दिया। बताया जा रहा है कि गाय की हालत काफ़ी खराब थी इसके बाद बाग का मालिक मौके पर पहुंचा तो उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गाय ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गड्ढा खुदवा कर गाय का शव गड्ढा खुदवाकर दबाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है जब ग्रामीण गांव शेखपुरा के खेतों में पहुंचे तो देखा कि एक गवंश और उसके बछड़े को किसी ने पेड़ से बांधा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गोवंश काफी बीमार था। सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गाय ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खुदवा कर उसे दबाया गया।