हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार कदम उठा रही है। गुरुवार को सिंभावली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की है। चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न स्थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सिंभावली थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव बोंद्रा का रहने वाला जावेद अपने साथी कलुआ, नसीम और बुलंदशहर के गांव गंगावली निवासी अजीम के साथ गैंग बनाकर चोरी और अपराधिक घटना को अंजाम देता है जिनके खिलाफ बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: