हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रविवार को सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर में पैदल गश्त की और हनुमान जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के रूट का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह व अन्य पुलिसकर्मी इस दौरान मौजूद रहे।
आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस पर्व पर गांव बक्सर में शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाता है जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गांव बक्सर में निकलने वाली शोभा यात्रा के रूट का जायजा लिया।