हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रक्षाबंधन पर बहनों का सफर आसान बनाने के लिए हापुड़ डिपो ने तैयारियां पूरी कर ली है। रक्षाबंधन पर बहनों की सुविधा के लिए अतिरिक्त 32 बसें चलाई जाएंगी। सोमवार से 5 दिनों तक इन विशेष बसों का संचालन किया जाएगा जिससे बहनें निशुल्क की यात्रा कर सकेंगी।
हापुड़ से मोदीनगर रूट पर 18 बस चलेंगी तो हापुड़ से बरेली, हल्द्वानी गोरखपुर आदि मार्गों पर सात-सात अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। रक्षाबंधन पर्व पर बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा। एआरएम संदीप नायक का कहना है कि रक्षाबंधन पर बहनों का सफर आसान बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur